Meerut: कैसे होगी धान खरीद क्रय केंद्र से ही गायब हैं प्रभारी, क्रय केंद्र पर अभी नहीं की की गई धान की खरीद

सरकार ने किसानों की मदद के लिए हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव गणेशपुर में धान क्रय केंद्र स्थापित किया परंतु यहां पर अधिकारी सरकार की इन महत्वपूर्ण सी योजनाओं को सफल नहीं होने दे रहे। क्रय केंद्र पर आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर गायब हो जाते हैं और धान बेचने वाले किसान इधर-उधर धक्के खाते हैं और व्यापारियों को धान बेचने को मजबूर हैं अमर उजाला की ग्राउंड रिपोर्ट में गणेशपुर में स्थित क्रय केंद्र पर कोई अधिकारी मौजूद नहीं मिला जबकि कागजों में उपस्थित भी है और क्रय केंद्र भी चल रहा है। इस मामले में संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच उक्त अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 15:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: कैसे होगी धान खरीद क्रय केंद्र से ही गायब हैं प्रभारी, क्रय केंद्र पर अभी नहीं की की गई धान की खरीद #SubahSamachar