Meerut: जीटीबी ने ऋषभ एकेडमी को हराया
जीटीबी एकेडमी के मैदान चला रहा चार दिवसीय मैन बुधवार को संपन्न हो गया। जीटीबी ने ऋषभ एकेडमी को 30 रन से हरा दिया। मुख्य अतिथि पूर्ण रणजी खिलाड़ी पंकज भारद्वाज एडवोकेट व पूर्व जूनियर इंडिया खिलाड़ी अहमदुल्लाह ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी। विजेता टीम के खिलाड़ियों को मेमोंटो देकर सम्मानित भी किया। वहीं कोच अतहर अली ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 17:37 IST
Meerut: जीटीबी ने ऋषभ एकेडमी को हराया #SubahSamachar
