Meerut: महिला दरोगा ने दंपती से की अभद्रता, दबंगई का वीडियो वायरल
मेरठ के बांबे बाजार में रविवार शाम एक महिला दरोगा ने कार सवार दंपती से अभद्रता की। बीच सड़क हंगामा किया। इस दौरान आते-जाते वाहन चालक रुक गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीओ कैंट नवीना शुक्ला का कहना है कि महिला दरोगा रतना राठी हैं। वह अलीगढ़ जिले में तैनात हैं। वह सरकारी कार्य से मुजफ्फरनगर गई थीं। वहां से लौट रही थीं। कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलेगी तो जांच कराएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 13:10 IST
Meerut: महिला दरोगा ने दंपती से की अभद्रता, दबंगई का वीडियो वायरल #SubahSamachar
