Meerut: गढ़ रोड पर नाला निर्माण बना मुसीबत, जाम और धूल से दुकानदार व आम लोग परेशान

मेरठ की गढ़ रोड पर चल रहे नाला निर्माण कार्य के चलते दुकानदारों और आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर जगह-जगह खुदाई और निर्माण सामग्री पड़ी होने से दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है, वहीं उड़ती धूल से लोगों का चलना-फिरना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि जाम के कारण ग्राहकों की आवाजाही कम हो गई है, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। वहीं राहगीरों और वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है। खासतौर पर जब पीक आवर्स में जाम लगता है, तो हालात और भी बदतर हो जाते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्य को तेज़ी से और व्यवस्थित तरीके से पूरा कराया जाए, साथ ही धूल नियंत्रण और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए उचित कदम उठाए जाएं, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 16:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: गढ़ रोड पर नाला निर्माण बना मुसीबत, जाम और धूल से दुकानदार व आम लोग परेशान #SubahSamachar