Meerut: चेयरपर्सन ने किया पांच करोड़ के तीन मुख्य मार्गों का उद्घाटन

ऐतिहासिक नगरी हस्तिनापुर में टूटी सड़कों से लोगों को राहत देने के उद्देश्य से नगर पंचायत की चेयरपर्सन सुधा खटीक ने करोड़ों रुपए की तीन प्रमुख सड़कों का विधि विधान के साथ रिबन काटकर उद्घाटन किया इस अवसर पर उनके साथ कस्बे के सैकड़ो लोग मौजूद रहे। सोमवार को नगर पंचायत की चेयरपर्सन सुधा खटीक ने नगर पंचायत द्वारा करोड़ों रुपए से बनाए जाने वाली मुख्य सड़क वार्ड नंबर 8 और 13 को जोड़ने वाले मार्ग स्टेट बैंक चौराहे से भारत माता चौक तक, इसके साथ दूसरी सुभाष चौक से राजकीय इंटर कॉलेज व तीसरी सिनेमा चौक चौराहे से मुख्य मार्ग तक करीब पांच करोड़ की सड़कों का पूजा अर्चना के साथ कस्बे के लोगों के साथ उद्घाटन किया। इस अवसर पर चेयरपर्सन सुधा खटीक ने बताया कि कस्बे में पहले ही कई सड़कों का निर्माण नगर पंचायत ने पूरा कर दिया था परंतु यह सड़के पूरी तरह टूटी हुई थी और पिछले करीब 15 वर्षों से इन सड़कों का निर्माण नहीं हुआ था इन पर चलने के लिए कस्बे के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था कस्बे के लोग और वार्ड सभासद लगातार सड़कों के निर्माण की मांग कर रहे थे। से देखते हुए नगर पंचायत में इसका प्रस्ताव शासन को भेजो और मंजूरी मिलते ही सड़कों का उद्घाटन किया इस अवसर पर उनके साथ कस्बे के सैकड़ो गणमान्य लोग और वार्ड सभासद मौजूद रहे। पानी निकासी के लिए होगा नालों का निर्माण चेयरपर्सन सुधा खटीक ने बताया कि कस्बे के जिन वार्डों में पानी निकासी के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन कॉलोनी में नालों का निर्माण होगा। कई नालों का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा और कई बड़े नालों का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 19:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: चेयरपर्सन ने किया पांच करोड़ के तीन मुख्य मार्गों का उद्घाटन #SubahSamachar