Meerut: यदु होटल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन खिलाड़ियों को वितरित किए प्रमाण पत्र

गढ़ रोड स्थित यदु होटल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन खिलाड़ियों को बेल्ट और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर जापान से आए ग्रैंड मास्टर एकियो ताकहाशी ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में 50 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कैंप में नेपाल, यूनाइटेड किंगडम (यूके) सहित कई देशों के खिलाड़ियों ने कराटे का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया। आयोजकों के अनुसार इस तरह के शिविर खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अनुभव देने के साथ-साथ उनकी तकनीकी क्षमता को भी मजबूत करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2026, 14:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: यदु होटल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन खिलाड़ियों को वितरित किए प्रमाण पत्र #SubahSamachar