Meerut: ई-रिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या का मामला, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ऑफिस पहुंचा परिवार
मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में एसएसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ित परिवार ने आरोपी की गिरफ्तारी कि मांग की है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि अब्दुल खीरी नाम के युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर नदीम को नौचंदी ग्राउंड में बुरी तरह पीटा था, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। साथ ही आरोप लगाया कि नौचंदी थाना पुलिस ने अब्दुल खीरी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन पुलिस का मुखबिर होने के चलते उसे छोड़ दिया, जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने आलाधिकारियों से मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 25, 2025, 11:20 IST
Meerut: ई-रिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या का मामला, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ऑफिस पहुंचा परिवार #SubahSamachar