Meerut: गुरुकुल एकेडमी में अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड का आयोजन
मेरठ के दौराला स्थित गुरुकुल एकेडमी के विद्यार्थियों ने अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड की गणित की परीक्षा में प्रतिभाग किया। ओलंपियाड में कक्षा तीन से आठ तक के विद्यार्थी शामिल हुए। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड का उद्देश्य छात्रों की शैक्षिक और बौद्धिक क्षमताओं को परखना और उन्हें प्रोत्साहित करना है। इस आयोजन में छात्र-छात्राओं ने अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, गणित के प्रश्नों को परीक्षा में उत्साह के साथ हल किया। विद्यालय के प्रबंधक गोविंद अहलावत कोर्डिनेटर ज्योति पुनिया ने कहा कि इस प्रतियोगिता परीक्षा को सफल बनाने में स्कूल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सोमवार को गणित की परीक्षा की पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा गया। बताया कि अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड में प्रतिभाग करना छात्रों के लिए अच्छा अनुभव रहा और इससे उन्हें अपनी क्षमताओं को विकसित करने का अवसर मिलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 19:38 IST
Meerut: गुरुकुल एकेडमी में अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड का आयोजन #SubahSamachar
