Meerut: मन्नत पूरी हुई तो हरियाणा से हस्तिनापुर पहुंच परिवार, पांडव टीले पर की पूजा-अर्चना

हस्तिनापुर। महाभारत कालीन ऐतिहासिक नगरी में पांडव टीले पर स्थित प्राचीन जयंती माता शक्तिपीठ मंदिर में शनिवार को हरियाणा के कैथल से एक परिवार में पहुंचकर पूजा अर्चना की। हरियाणा के कैथल निवासी नरेश राणा ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पूर्व हस्तिनापुर के जयंती माता मंदिर में आकर एक मन्नत मांगी थी और उनकी यह मन्नत पूरी हो गई और आज वह परिवार सहित मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे और मंदिर में भंडारे का भी आयोजन कराया। जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने शामिल होकर माता का प्रसाद ग्रहण किया। जयंती माता मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष ने कहा कि समय-समय पर यहां भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है और उसके बाद श्रद्धालु यहां पर आकर माता का भंडारा करते है। माता के इस प्राचीन स्थान का जिक्र पुराणों में भी अंकित है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 14:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: मन्नत पूरी हुई तो हरियाणा से हस्तिनापुर पहुंच परिवार, पांडव टीले पर की पूजा-अर्चना #SubahSamachar