Meerut: मवाना में नाई की दुकान पर सेविंग करा रहे युवक पर हमला, घायल
मवाना थानाक्षेत्र के अमरगढ़ में नाई की दुकान पर सेविंग कराने पहुंचे गांव ऐसी खुर्द निवासी रीतिक और कुलदीप को चार बाइकों पर सवार आठ लोगों ने गोली मारकर घायल कर दिया। कुलदीप के कूल्हे में व रीतिक की बाजू में गोली लगी है। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है फिलहाल उन पर हुए हमले का कारण भी नहीं बता पाए हैं पुलिस मामले की पूछताछ करने में जुटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 25, 2025, 11:20 IST
Meerut: मवाना में नाई की दुकान पर सेविंग करा रहे युवक पर हमला, घायल #SubahSamachar