मौनी अमावस्या: सरयू और गंडक में आस्था की डुबकी, घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर जिले में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। बरहज और भागलपुर में सरयू नदी के तट पर, जबकि हेतिमपुर में छोटी गंडक नदी के किनारे हजारों श्रद्धालुओं ने भोर से ही पवित्र स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। हर-हर गंगे और जय सरयू मैया के जयकारों से नदी घाट गूंजते रहे। सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं का घाटों पर पहुंचना शुरू हो गया था। ठंड के बावजूद आस्था भारी पड़ी और लोग कतारबद्ध होकर नदी में डुबकी लगाते नजर आए। मान्यता है कि मौनी अमावस्या पर पवित्र नदियों में स्नान करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य किया और सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 15:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मौनी अमावस्या: सरयू और गंडक में आस्था की डुबकी, घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब #SubahSamachar