फगवाड़ा के मोहल्ला धर्मकोट में माता का जागरण 27 दिसंबर को
धर्मपाल धर्मसोत, बलदेव ताल धर्मशोत, बिंदरताल धर्मशोत यूएसए परिवार की तरफ से माता रानी का जागरण शनिवार 27 दिसंबर को 10 बजे मोहल्ला धर्मकोट होशियारपुर रोड फगवाड़ा में करवाया जा रहा है, जिसमें पंजाब की बुलंद आवाज वाले फिल्मी प्लेबैक सिंगर मास्टर सलीम के साथ कोका कोला की जोड़ी लखबीर लक्खा और नाज महामाई का गुणगान करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 20:26 IST
फगवाड़ा के मोहल्ला धर्मकोट में माता का जागरण 27 दिसंबर को #SubahSamachar
