ज्वेलरी ठगी का मास्टरमाइंड उत्तराखंड से पकड़ा: सोना हड़पकर बनाते थे बहाने, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
सेक्टर-142 कोतवाली पुलिस ने सोना व धनराशि हड़पने के मामले में वांछित आरोपी को उत्तराखंड के ऋषिकेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दिल्ली के शिवाशीष मिश्रा (26) के रूप में हुई है। आरोपी अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर सुनियोजित ठगी को अंजाम देता था। जिसके तहत पीड़ितों से लाखों रुपये का सोना और धनराशि हड़पी गई है। मामले में पहले से ही दो आरोपी विजय और नितिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आरोपी शिवाशीष काफी समय से फरार चल रहा था। शैलेश द्विवेदी निवासी सुपरटेक इकोसिटी सेक्टर-137 ने केस दर्ज कराया था कि देवी ज्वैलर्स सेक्टर-137 नोएडा के संचालक विजय उर्फ पंकज कपूर और उसके सहयोगियों शिवा व नितिन से 11 ग्राम सोने का मंगलसूत्र खरीदने का ऑर्डर दिया था, जिसके एवज में उसने 7.76 ग्राम सोने का मंगलसूत्र एडवांस के तौर पर जमा कर दिया। ज्वेलर द्वारा 24 अगस्त 2025 को डिलीवरी देने का वादा किया गया, लेकिन 23 अगस्त से ही बहाने शुरू हो गए। पहले 25 अगस्त, फिर 26 अगस्त और बाद में फोन रिसीव न करना। दूसरे नंबर से फोन करने पर बताया गया कि दुकान मालिक की मां का निधन हो गया है और 2-4 दिन बाद डिलीवरी होगी। इसके बाद 1 सितंबर तक का समय दिया गया, लेकिन उस दिन दुकान बंद मिली और फोन–मैसेज का जवाब नहीं मिला। 18 सितंबर तक गहना देने या ब्याज सहित पैसा लौटाने की लिखित बात कही। लेकिन 17 सितंबर को दोबारा संपर्क करने पर नितिन ने अपनी नानी की मौत का बहाना बनाकर दुकान न खोलने की बात कही। इतना ही नहीं आरोपी गिरवी रखी सोने की अंगूठी, ग्राहक कोनकली चांदी के सिक्के व मूर्तियां बेचने का आरोप, 10 ग्राम सोने का सिक्का लेकर न देना, गवान का छतर बनवाने के नाम पर 70 हजार रुपये लेना, एक लाख रुपये लेकर ब्रेसेलेट न बनाने की ठगी की थी।कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्र का कहना है कि 27 सितंबर को पीड़ित ने अपने साथ धोखा होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपियों पर आपराधिक विश्वासघात, धोखा देने और ठगी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी। आरोपी गिरोह ने पूरी योजना के तहत पीड़ित को अपने झांसे में लिया और कीमती सोना और नकद राशि पर कब्जा कर लिया। आरोपियों ने संगठित तरीके से अपराध को अंजाम दिया था। इस ठगी के बाद आरोपी फरार हो गए थे और पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी। गुरुवार को पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि आरोपी शिवाशीष मिश्रा उत्तराखंड के तपोवन ऋषिकेश क्षेत्र में हरिओम इन डेक्कन वैली में छिपा हुआ है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से साजिश, लेन–देन, और सोने-नकदी की वसूली के संबंध में आगे की पूछताछ की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 20:20 IST
ज्वेलरी ठगी का मास्टरमाइंड उत्तराखंड से पकड़ा: सोना हड़पकर बनाते थे बहाने, ऐसे हुआ मामले का खुलासा #SubahSamachar
