VIDEO: जाम से कराह रहीं आगरा की सड़कें...पालीवाल पार्क-संजय प्लेस रूट ठप, एम्बुलेंस भी फंसी

आगरा। शहर में रोजाना जाम की स्थिति दिन व दिन बिगड़ती जा रही है। जाम की समस्या से पूरा शहर प्रभावित हो रहा है। इसके मुख्य वजह रहती है स्कूलों की छुट्टी होना, साथ ही मेट्रो के कार्य के चलते बेरीकैडिंग से यातायात व्यवस्था प्रभावित होना। सोमवार को पालीवाल पार्क स्थित क्षेत्र बुरी तरह जाम से प्रभावित रहा। संजय प्लेस की ओर जाने वाला रास्ता भीषण जाम रहा कि लोग यूनिवर्सिटी होते हुए गधा पाड़ा से निकलने को मजबूर हुए वहीं कुछ लोग पालीवाल के पीछे सुल्तानगंज की पुलिया होते हुए निकले। जाम में एम्बुलेंस भी फंसी रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 14:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: जाम से कराह रहीं आगरा की सड़केंपालीवाल पार्क-संजय प्लेस रूट ठप, एम्बुलेंस भी फंसी #SubahSamachar