रेलवे प्राधिकरण के फ्रीज जोन का मलेथा में भारी विरोध, देवप्रयाग को जिला बनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू
रेलवे प्राधिकरण के फ्रीज जोन का मलेथा में लोगों ने विरोध किया है। साथ ही देवप्रयाग को जिला बनाने के लिए मलेथा गांव से हस्ताक्षर अभियान की शुरुवात की गई। मलेथा में आयोजित देवप्रयाग जन अधिकार मोर्चा की बैठक में पहुंचे मोर्चा के संस्थापक गणेश भट्ट ने ग्रामीणों से देवप्रयाग को जिला बनाने के लेकर समर्थन मांगा। साथ ही रेलवे प्राधिकरण द्वारा परियोजना की सीमा से 400 मीटर के क्षेत्र को फ्रीज करने एवं समस्त निर्माण कार्य पर रोक लगाने के आदेश का भी बैठक भारी विरोध किया गया। बैठक में गणेश भट्ट ने कहा कि देवप्रयाग देवभूमि का पहला प्रयाग है, जहां भागीरथी और अलकनंदा मिलकर गंगा नदी का नामकरण होता है। यहां राम भगवान् की तपस्थली है और अर्ध कुम्भ क्षेत्र के साथ ही सांस्कृतिक और पर्यटन के क्षेत्र में देवप्रयाग महत्वपूर्ण स्थान रखता है। टिहरी जिला मुख्यालय दूर होने के कारण देवप्रयाग विधानसभा के आम लोगों को पेंशन योजनाओं, ड्राइविंग लाइसेसं सहित आरटीओ सम्बन्धी कार्यों, विकलांग प्रमाण पत्र, भुलेख और बंदोबस्त के कार्यों के अलावा जिला स्तरीय अधिकारियों से संपर्क करने में बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कहा लंबे समय से देवप्रयाग को जिला घोषित करने की मांग क्षेत्रीय जनता द्वारा की जाती रही है, इसीलिए उत्तराखंड सरकार को बिना देरी किए देवप्रयाग को जिला घोषित करना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 16:39 IST
रेलवे प्राधिकरण के फ्रीज जोन का मलेथा में भारी विरोध, देवप्रयाग को जिला बनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू #SubahSamachar