राजपुरा मंडी के नजदीक तलवारों से लैस नकाबपोश लुटेरों ने आढ़ती को पीटा, एक्टिवा लूटी
राजपुरा की बड़ी सब्जी मंडी में तड़के 4 बजे के करीब तीन नकाबपोश लुटेरों ने आढ़ती राजिंदर कुमार पर तलवारों से हमला कर दिया। पिटाई से आढ़ती की नाक पर गंभीर चोट आई है। शोर मचाने पर लुटेरे आढ़ती की एक्टिवा छीनकर भाग गए। वहीं हमले से व्यापारियों में दहशत है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 02, 2025, 10:27 IST
राजपुरा मंडी के नजदीक तलवारों से लैस नकाबपोश लुटेरों ने आढ़ती को पीटा, एक्टिवा लूटी #SubahSamachar