मास्ट पर वजन बांधने में लगे रेलवे के कर्मचारी

गजरौला। रेलवे के कर्मचारियों ने ओएचई में स्पार्किंग की आशंका के चलते रेलवे लाइन किनारे के मास्ट पर वजन बांधने का काम शुरू कर दिया। कर्मचारी मास्ट पर वजन के लिए लोहे की एंगल, पटरी आदि बांध रहे हैं। रेलवे के कर्मचारियों ने बताया कि सर्दी के सीजन में रेलवे लाइन किनारे लगे मास्ट के तार ढीले हो जाते हैं। जिससे ओएचई में स्पार्किंग की आशंका हो जाती है। इससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो सकता है। कड़ाके की सर्दी में स्पार्किंग और किसी तरह का हादसा न हो, इसके लिए रेलवे के कर्मचारियों ने मास्ट में वजन बांधने का काम शुरू कर दिया। स्टेशन अधीक्षक केएल कश्यप ने बताया कि मास्ट में वजन बांध दिए जाने से मास्ट का तार ढीला नहीं रहता। जिससे उसमें स्पार्किंग की आशंका नहीं रहती। जबकि ढीले हो जाने पर स्पार्किंग बढ़ जाती है। इससे ट्रेनों का संचालन बिगड़ सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 15:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मास्ट पर वजन बांधने में लगे रेलवे के कर्मचारी #SubahSamachar