देश भर में 60 स्थानों पर होंगी मैराथन, हिसार के एचएयू में भी होगा आयोजन

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में श्री सत्य साईं सेवा संगठन की ओर से 12 अक्तूबर को देश भर में 60 स्थानों पर मैराथन होंगी। जिसमें एक मैराथन हिसार के एचएयू में होगी। दौड में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को निशुल्क टीशर्ट दी जाएंगी। प्रात: 05.30 बजे श्री सत्य साईं रन एंड राइड का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज मुख्य अतिथि होंगे। यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण निदेशक एवं कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एस के पाहुजा ने बताया कि कार्यक्रम कृषि महाविद्यालय परिसर में आयोजित होगा। जिसमें 3, 5 और 10 किलोमीटर की मैराथन दौड़ और 10 किलोमीटर की साइकिल रेस होगी। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागी 5 अक्टूबर 2025 तक अपना वेबसाइट https://sssunityrun.ssssoindia.org/event-details/MTQ पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण नि:शुल्क किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 04, 2025, 14:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


देश भर में 60 स्थानों पर होंगी मैराथन, हिसार के एचएयू में भी होगा आयोजन #SubahSamachar