फतेहगढ़ साहिब में महान धावक फौजा सिंह की याद में मैराथन, दौड़े सैकड़ों लोग

फतेहगढ़ साहब के डेरा हंसाली में महान घानर स्वर्गीय फौजा सिंह की याद में पहली बार मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में हर उम्र वर्ग के लोगों ने उत्साह से भाग लिया। मैराथन अच्छे स्वास्थ्य, तंदुरुस्त सेहत और खासकर नशा मुक्ति पंजाब को समर्पित रही। जिसकी तैयारी पिछले 2 दिन से चल रही थी। इसमें सैकड़ों धावकों, खेल प्रेमियों और स्वास्थ्य प्रेमियों ने भाग लिया। इस अवसर पर न केवल पंजाब से, बल्कि अन्य राज्यों से भी लोग पहुंचे। यह भव्य आयोजन हंसाली साहिब ट्रस्ट द्वारा संत बाबा परमजीत सिंह हंसाली साहिब वालों के नेतृत्व में ब्रह्म ज्ञानी संत बाबा अजीत सिंह हंसाली साहिब वालों के आशीर्वाद से आयोजित किया गया था। इस आयोजन को पंजाब पर्यटन, पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 69 मोहाली और इंडिया रन फेस्टिवल का सहयोग प्राप्त था। इस दौड़ का उद्देश्य नशामुक्त पंजाब का संदेश फैलाना, कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और 100 वर्षीय महान धावक स्व. फौजा सिंह जी को श्रद्धांजलि देना था। 5, 10, 21 और 42 किलोमीटर की श्रेणियों में 4,000 से ज़्यादा प्रतिभागियों, जिनमें सभी आयु वर्ग के पुरुष और महिलाओं ने भाग लिया। दौड़ पूरी करने वाले प्रत्येक धावक को एक पदक प्रदान किया गया, जबकि प्रत्येक श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को ट्रॉफी, पदक और नकद पुरस्कार दिए गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 19:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहगढ़ साहिब में महान धावक फौजा सिंह की याद में मैराथन, दौड़े सैकड़ों लोग #SubahSamachar