Mandi: धर्मपुर में अंतर-महाविद्यालय युवा उत्सव के थिएटर वर्ग का आगाज

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में सोमवार को अंतर-महाविद्यालय युवा उत्सव के तहत ग्रुप-4 (थिएटर) प्रतियोगिताओं का शुभारंभ उत्साह, रचनात्मकता और सांस्कृतिक गरिमा के साथ किया गया। सोमवार को पहले दिन एकांकी (वन एक्ट प्ले) प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने अपनी रंगमंचीय प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर शीतल भोपाल एवं प्रोफेसर शैली ठाकुर के कुशल संचालन में हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के कुलपति प्रो. ललित कुमार अवस्थी रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रमेश चंद धलारिया ने की। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। प्रथम दिवस में प्रस्तुत एकांकियों में सामाजिक कुरीतियों, पर्यावरण संरक्षण, नारी सशक्तिकरण, मानवीय संवेदनाओं और समकालीन सामाजिक चुनौतियों जैसे विषयों को प्रभावशाली ढंग से मंचित किया गया। विद्यार्थियों की सशक्त अभिनय क्षमता, संवाद शैली, भावप्रस्तुति और मंच अनुशासन ने दर्शकों को विशेष रूप से प्रभावित किया। दिनभर महाविद्यालय परिसर में सांस्कृतिक उत्सव का वातावरण बना रहा। अपने प्रेरणादायी संबोधन में कुलपति प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने कहा कि युवा उत्सव विद्यार्थियों की रचनात्मक अभिव्यक्ति, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने का प्रभावी मंच है। इससे पहले आयोजन सचिव प्रोफेसर जोगिंद्र सिंह ने विभिन्न महाविद्यालयों से आए प्रतिभागियों को वन एक्ट प्ले से संबंधित नियमों और दिशा-निर्देशों से अवगत करवाया। प्रतियोगिताओं के मूल्यांकन के लिए निर्णायक मंडल में संजय सूद, इंद्र राज इंदु, राज कुमार, दक्षा शर्मा और भूपेंद्र शर्मा शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 16:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Mandi: धर्मपुर में अंतर-महाविद्यालय युवा उत्सव के थिएटर वर्ग का आगाज #SubahSamachar