Mandi: नाले के तेज बहाव में स्कूटी समेत बहा सवार, सुरक्षित बचाया

धर्मपुर-छपाणू सड़क पर वीरवार दोपहर भारी बारिश के बाद छपाणू नाला उफान पर आ गया। नाले में डाला गया कल्वर्ट मलबे से भर गया और पानी सड़क के ऊपर से बहना शुरू हो गया। इस बीच सड़क पार करते हुए एक स्कूटी सवार नाले के तेज बहाव की चपेट में आ गया और स्कूटी समेत ही बह गया। हालांकि लोगों ने उसे कुछ दूरी पर बहने से बचा लिया। बारिश से बचने के लिए लोग यहां खड़े हुए थे। उन्होंने स्कूटी बहते हुए तुरंत मौके की तरफ भागे और उसे बहने से बचाया। इस तरह बड़ी घटना से टल गई। स्कूटी सवार धर्मपुर से छपाणू की ओर जा रहा था। भारी बारिश के बीच जल्दबाजी व जोखिम उठाना स्कूटी सवार को भारी साबित हुआ और मंझधार में फंसने से उसकी जान पर बन आई। हालांकि स्कूटी सड़क से नीचे बहाव में चली गई थी। जिसे भी सुरक्षित निकाल लिया गया है। उधर, एसडीएम धर्मपुर जोगिंद्र पटियाल ने बताया कि बारिश के बीच किसी भी तरह का जोखिम वाहन चालक न उठाएं। स्थिति के अनुसार ही सफर करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 19:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Mandi: नाले के तेज बहाव में स्कूटी समेत बहा सवार, सुरक्षित बचाया #SubahSamachar