Mandi: नोबेल कॉलेज पंडोह में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन
नोबेल कॉलेज पंडोह में विभाजन की विभीषिका में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले तथा विस्थापन का दर्द झेलने वाले लाखों भारतवासियों को शत-शत नमन करते हुए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, हमीरपुर लोकसभा के पूर्व सांसद श्री सुरेश चंदेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि विभाजन केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं, बल्कि यह हमें एकजुटता, भाईचारे और राष्ट्रप्रेम का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि उस समय जिन लोगों ने बलिदान दिया और जिनकी मूलभूत कठिनाइयों को अनदेखा किया गया, हमें उनसे सीख लेकर भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोकने के लिए सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने चेताया कि यदि हम इतिहास से नहीं सीखेंगे तो वैसी घटनाएं पुनः घट सकती हैं, जैसे बाद में कश्मीर में विस्थापन हुआ। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष निहाल ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। वक्ताओं ने कहा कि समाज, देश और विशेषकर युवा पीढ़ी को जागरूक रहना होगा ताकि विघटनकारी ताकतों को कोई स्थान न मिल सके। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी ने विभाजन के दौरान शहीद हुए देशवासियों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम मे भाजपा महामन्त्री मांचली ठाकुर, करण व अन्य कार्य कर्ता भीउपस्थितरहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 17:24 IST
Mandi: नोबेल कॉलेज पंडोह में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन #SubahSamachar