Mandi: सराज के शीधारी गांव में आगजनी, 8 ग्रामीणों की गौशालाएं जलकर राख
रविवार को सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शीधारी में अचानक लगी आग से गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस भीषण आगजनी की घटना में 8 ग्रामीणों की गौशालाएं जलकर पूरी तरह राख हो गईं। हालांकि ग्रामीणों की तत्परता और आपसी सहयोग से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग लगने की सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर जुट गए और पानी व अन्य संसाधनों की मदद से आग को फैलने से रोक लिया। यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास के रिहायशी मकानों को भी भारी नुकसान पहुंच सकता था। आगजनी की इस दुखद घटना पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में वे पीड़ित ग्रामीणों के साथ खड़े हैं। उन्होंने प्रशासन से प्रभावितों को त्वरित राहत और मुआवजा प्रदान करने का आग्रह भी किया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रशासन की ओर से नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 14:37 IST
Mandi: सराज के शीधारी गांव में आगजनी, 8 ग्रामीणों की गौशालाएं जलकर राख #SubahSamachar
