Mandi: पाली गांव में गौशाला में लगी आग, जिंदा जले गाय व बछड़ा; मकान भी चपेट में आया
मंडी जिले के नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सलवाहन के पाली गांव में एक मकान व गौशाला में अचानक आग लग गई। आगजनी की इस घटना में मकान व गौशाला जलकर राख का ढेर हो गई जबकि गौशाला में मौजूद गाय व बछड़ा जिंदा जल गए। घटना की भनक ग्रामीणों को उस वक्त लगी जब आग बुरी तरह से फैल चुकी थी। ग्रामीणों की लाख कोशिशें के बावजूद भी देखते ही देखते सब तबाह हो गया। गांव वासियों ने इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी । सूचना मिलते ही पुलिस टीम व अग्निशमन की दो गाड़ियां टीम सहित मौके पर पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया गया मगर तब तक देर हो चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के समय घर पर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। पीड़ित परिवार का मुखिया भोलू राम पुत्र मोहन लाल मेहनत मजदूरी करने सुबह ही ताला लगाकर काम पर निकल गया था। जबकि भोलू की पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर गत दिन अपने मायके चले गई थी। सिलेंडर फटने से हुआ ज्यादा नुकसान आगजनी की इस घटना के पीछे क्या कारण रहा इसका पता नहीं चल पाया है। मगर मौके पर मौजूद ग्रामीणों के मुताबिक मकान व गौशाला में सिलेंडर फटने के उपरांत आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कच्चा मकान होने व छत में लकड़ी का इस्तेमाल होने के कारण आग पूरे घर में फैल गई। गरीब परिवार के सर से छिन गया छत आगजनी की इस घटना से गरीब परिवार के सर से छत छीन गई तथा पीड़ित परिवार खुले आसमान तले सोने पर विवश हो गया है। मेहनत मजदूरी करके जोड़ा सामान भी राख का ढेर हो गया है। हाटेश्वरी महिला मंडल पाली ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही सरकार व प्रशासन से पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता करने की अपील की है। महिला मंडल प्रधान हिमा यादव ने बताया कि पीड़ित परिवार बेहद गरीब परिवार है और अब आगजनी कि इस घटना से इस परिवार का सब कुछ बर्बाद हो गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से पीड़ित परिवार को फौरी राहत के साथ साथ मकान बनाने के लिए धनराशि मुहैया करवाने की मांग की है। पटवारी हल्का भूषण गुलेरिया ने बताया कि प्रभावित परिवार को हुए नुकसान का आकलन तैयार किया जा रहा है जिसे उच्च अधिकारियों को आगामी कार्यवाही के लिए भेजा जाएगा उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवार को फौरी राहत के रूप में ₹20000 और दो तिरपाल प्रशासन की ओर से दिए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग को नुकसान के आकलन की रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है साथ में प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवार को ₹20000 फौरी राहत और दो तिरपाल दिए गए हैं- स्मृतिका नेगी एसडीएम बल्ह
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 25, 2025, 15:11 IST
Mandi: पाली गांव में गौशाला में लगी आग, जिंदा जले गाय व बछड़ा; मकान भी चपेट में आया #SubahSamachar