मौनी अमावस्या पर पुण्य की डुबकी, अयोध्या में सरयू तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब
अयोध्या में रविवार को मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर आस्था का सागर सरयू तट पर उमड़ पड़ा। ब्रह्म मुहूर्त में सुबह करीब 4:00 बजे से ही स्नान-दान का सिलसिला शुरू हो गया। ठंड और कोहरे के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ और घाटों पर जय श्री राम और जय सरयू मैया के जयघोष गूंजते रहे। सरयू घाट से लेकर प्रमुख मठ-मंदिरों तक भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। श्रद्धालुओं ने विधिवत स्नान कर दान-पुण्य किया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। साधु-संतों ने मौन व्रत रखकर ध्यान-साधना की, वहीं कई श्रद्धालु मौन रहकर पुण्य अर्जित करते नजर आए। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। घाटों पर पुलिस बल, गोताखोरों की तैनाती की गई है। यातायात और भीड़ प्रबंधन के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 12:34 IST
मौनी अमावस्या पर पुण्य की डुबकी, अयोध्या में सरयू तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब #SubahSamachar
