बरेली में पुल पर स्कूटर खड़ी कर रामगंगा में कूदा युवक, तलाश में जुटे गोताखोर
बरेली में बुधवार रात करीब 12 बजे रामगंगा पुल से एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी। बदायूं निवासी पशु प्रेमी विकेंद्र व उनके साथियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह आत्महत्या की बात कहकर कूद गया। स्कूटी की डिकी में रखे उसके मोबाइल फोन से बारादरी निवासी के रूप में उसकी पहचान हुई। सुभाषनगर व भमोरा थाना पुलिस उसकी गोताखोरों से तलाश करा रही है। उसका बृहस्पतिवार शाम तक पता नहीं चला है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 17:03 IST
बरेली में पुल पर स्कूटर खड़ी कर रामगंगा में कूदा युवक, तलाश में जुटे गोताखोर #SubahSamachar