VIDEO: बंटवारा विवाद में पीड़ित परेशान, समाधान दिवस में भी नहीं मिला समाधान
फिरोजाबाद। विजय सिंह निवासी नगला सेदलाल का आरोप है कि पारिवारिक बंटवारे में 5:30 फुट जगह मिली है। जबकि 8:30 मिलनी चाहिए थी। उस पर भी परिवार के रामवीर सिंह एवं अन्य परिजन ने कब्जा किया हुआ है। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार कीर्ति चौधरी को दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 08:53 IST
VIDEO: बंटवारा विवाद में पीड़ित परेशान, समाधान दिवस में भी नहीं मिला समाधान #SubahSamachar
