चरखी दादरी: महिलाओं को पौष्टिक भोजन और नियमित स्वास्थ्य जांच के प्रति किया जागरूक
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से कस्बा झोझू कलां में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत एक सामुदायिक आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना, गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाना रहा। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सुशीला, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी रेखा श्योकंद तथा सुपरवाइजर ऋतु उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, ग्रामीण महिलाएं व अन्य नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान 15 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म पूरे विधि-विधान के साथ सम्पन्न कराई गई। उन्हें पोषण आहार किट वितरित की गई तथा संतुलित एवं पौष्टिक भोजन, नियमित स्वास्थ्य जांच, स्वच्छता एवं साफ-सफाई के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 18:43 IST
चरखी दादरी: महिलाओं को पौष्टिक भोजन और नियमित स्वास्थ्य जांच के प्रति किया जागरूक #SubahSamachar
