VIDEO: बाजरा खरीद केंद्र पर बड़ी धांधली...डीएम की जांच में हुआ खुलासा, कार्रवाई के लिए मंत्री और प्रमुख सचिव को भेजा पत्र

आगरा में बाजरा खरीद में बड़े पैमाने पर धांधली सामने आई है। डीएम अरविंद बंगारी ने एडीएम न्यायिक धीरेंद्र सिंह से जांच कराई थी। जांच के बाद जिला विपणन अधिकारी नंद किशोर, फतेहपुर सीकरी के विपणन निरीक्षक गंगा प्रसाद, जैतपुर कलां की विपणन निरीक्षक रीता सेन, खेरागढ़ के विपणन निरीक्षक विकास जयंत, जगनेर के निरीक्षक निखिल सक्सेना के विरुद्ध शासन को कठोर कार्रवाई की संस्तुति की गई है। ऐसे में जिला विपणन अधिकारी नंद किशोर सहित चारों विपणन निरीक्षक को निलंबित किया जा सकता है। डीएम ने खाद्य एवं रसद मंत्री और प्रमुख सचिव को पांचों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए भी पत्र भेजा है। बाजरा फसल में भारी बारिश से जिले में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था। प्रभावित किसानों को सरकार ने मुआवजा बांटा था। सरकारी बाजरा खरीद केंद्रों पर बाजरा खरीद में आरोप है कि फर्जी किसानों से बाजरा खरीदा गया। डीएम अरविंद बंगारी ने एक तरफ मुआवजा ले चुके किसानों और दूसरी तरफ ई-खसरा की जांच के आदेश दिए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 14:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: बाजरा खरीद केंद्र पर बड़ी धांधलीडीएम की जांच में हुआ खुलासा, कार्रवाई के लिए मंत्री और प्रमुख सचिव को भेजा पत्र #SubahSamachar