अमृतसर में छेहर्टा हत्याकांड में मुख्य शूटर पुलिस मुठभेड़ में घायल
तीन दिन पहले छेहर्टा इलाके में हुए हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य शूटर जोबनप्रीत सिंह उर्फ जोबन को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। उसका साथी सुखबीर सिंह भी पकड़ लिया है। इससे पहले इस मामले में गुरलाल सिंह और उसकी पत्नी परमजीत कौर को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। कुल चार आरोपियों को पकड़ा गया है और पूछताछ जारी है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल ऑस्ट्रिया निर्मित ग्लॉक 9 एमएम पिस्टल भी बरामद कर ली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 05:36 IST
अमृतसर में छेहर्टा हत्याकांड में मुख्य शूटर पुलिस मुठभेड़ में घायल #SubahSamachar
