महर्षि वाल्मीकि हम सभी के लिए सदैव वंदनीय
रत्नाकर नामक डाकू से जीवन यात्रा प्रारंभ कर संसार को रामायण की रचना राम चरित्र देने वाले महर्षि वाल्मीकि सदैव हम-सभी के लिए वंदनीय है। देवर्षि नारद की शिक्षा से अपने जीवन को परिवर्तित करने के साथ तपोमय जीवन का आदर्श मार्ग प्रस्तुत करने वाले महर्षि वाल्मीकि मानव सभ्यता को सुधारवादी दृष्टिकोण की शिक्षा दी है। उक्त बातें ब्रह्रर्षि बावरा सिद्धार्थ ममतागृह परिसर में संस्थापक सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रेश शास्त्री ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 07, 2025, 15:40 IST
महर्षि वाल्मीकि हम सभी के लिए सदैव वंदनीय #SubahSamachar