महिला किसानों ने सीएमओ कार्यालय का किया घेराव, बोलीं- स्वास्थ्य सेवाएं नहीं सुधरी तो होगा उग्र आंदोलन

अमेठी में सरकारी अस्पताल में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर रीता सिंह जनकल्याण समिति के पदाधिकारियों व महिला किसानों ने शुक्रवार दोपहर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान अस्पतालों में एक्सरे टेक्नीशियन, रेडियोलॉजिस्ट संग एएनएम सेंटर पर खून जांच आदि सुविधा मुहैया कराए जाने की मांग उठाई। कहा कि यदि स्वास्थ्य व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो संगठन उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। संगठन अध्यक्ष रीता सिंह की अगुवाई में किसानों ने रेलवे स्टेशन परिसर से नारेबाजी करते हुए सीएमओ कार्यालय पहुंचकर घेराव किया। संगठन अध्यक्ष ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह को ज्ञापन सौंपा। बताया कि जिले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डिजिटल एक्सरे मशीनें उपलब्ध होने के बावजूद टेक्नीशियन के अभाव में मरीजों की एक्सरे जांच नहीं होने से उन्हें निजी केंद्रों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। रेडियोलॉजिस्ट की कमी के कारण अल्ट्रासाउंड जांच की व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। इससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर गंभीर असर पड़ रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 17:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


महिला किसानों ने सीएमओ कार्यालय का किया घेराव, बोलीं- स्वास्थ्य सेवाएं नहीं सुधरी तो होगा उग्र आंदोलन #SubahSamachar