VIDEO : Lucknow: लखनऊ की चिकनकारी और बरेली की जरदोजी पसंद आई, निफ्ट में दो दिवसीय क्रॉफ्ट बाजार का शुभारंभ
राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) में दो दिवसीय क्राफ्ट बाजार बुधवार को शुरू हुआ। इसमें हथकरघा और हस्तशिल्प से बने उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। सुबह से देर शाम तक लोगों के आने का सिलसिला चलता रहा। क्राफ्ट बाजार का शुभारंभ सिल्क बोर्ड उत्तर प्रदेश के निदेशक सुनील कुमार वर्मा और निफ्ट के निदेशक नंदन सिंह बोरा ने किया। दोनों ने पौधे भी रोपित किए। क्राफ्ट बाजार में गाजीपुर की वॉल हैंगिंग, वाराणसी का ब्रॉकेड एवं गुलाबी मीनाकारी, बरेली की जरदोजी कढ़ाई, अल्मोड़ा की ऐपन कला, प्रयागराज की टाई एंड डाई के साथ मूंज घास शिल्प, लखनऊ की चिकनकारी, मथुरा की संजीवनी संजरी कला एवं ब्लैक पॉटरी, फरीदाबाद का ग्लास वेयर एवं लैकर वेयर समेत अन्य उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कारीगरों ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किए। हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों को देखने के साथ उन्हें खरीदने के लिए भी लोग पहुंचने लगे हैं। कैंपस अकादमिक समन्वयक प्रवीन श्रीवास्तव ने बताया कि क्राफ्ट बाजार में 10 रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक के उत्पाद उपलब्ध हैं। हर कोई अपनी पसंद के उत्पाद खरीद सकते हैं। उद्घाटन समारोह में सुनील कुमार वर्मा ने सिल्क बोर्ड की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि उत्तर प्रदेश की समृद्ध शिल्प विरासत को संरक्षित करने एवं बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। यह क्राफ्ट बाजार शिल्पकारों को बेहतर मंच प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। नंदन सिंह बोरा ने कहा कि कारीगरों की मेहनत और रचनात्मकता भारतीय शिल्प उद्योग की रीढ़ है। ऐसे आयोजन उन्हें व्यापक स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य करते हैं। कारीगरों के कौशल संवर्धन और उनके उत्पादों के बाजार विस्तार के लिए निफ्ट प्रतिबद्ध है। सहायक प्रोफेसर अभिषेक ने बताया कि इसके जरिए छात्रों को भी पारंपरिक शिल्प से जोडऩे का प्रयास किया गया है। स्कूली बच्चों को प्रतिभा दिखाने का मिला मंच जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को भी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बेहतर मंच दिया गया है। क्राफ्ट बाजार में स्केचिंग प्रतियोगिता भी कराई जा रही है, जिसमें विभिन्न स्कूलों से आए बच्चे अपनी चित्रकारी दिखाई। दूसरे दिन भी इसी तरह स्कूली बच्चे स्केचिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। समापन पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों के नाम घोषित होंगे। पहले दिन स्केचिंग प्रतियोगिता में रायन इंटरनेशनल स्कूल, लखनऊ पब्लिक स्कूल, अभिनव पब्लिक स्कूल, राइजिंग चाइल्ड स्कूल, दयावती मोदी पब्लिक स्कूल, सेंट पीटर्स स्कूल आदि विद्यालयों के 200 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। महानिदेशक आएंगी, कवि सम्मेलन होगा क्राफ्ट बाजार का दूसरा दिन काफी खास रहेगा, क्योंकि बृहस्पतिवार को निफ्ट की महानिदेशक तनु कश्यप आएंगी और शाम को कवि सम्मेलन भी होगा। महानिदेशक के आने से कारीगरों को प्रोत्साहन मिलेगा। क्राफ्ट बाजार को आकर्षक बनाने के लिए कवि सम्मेलन भी कराएंगे। क्राफ्ट बाजार में पारंपरिक व्यंजन के स्टॉल लगाए गए हैं, वहीं निफ्ट के विद्यार्थियों ने भी स्टॉल लगाकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की है। यह आयोजन कला और संस्कृति के साथ स्वाद का भी अनूठा संगम बना है। खादी प्रशिक्षण शिविर के समापन पर फैशन शो राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) में 6 जनवरी से चल रहे खादी के कारीगर जागरूकता और प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को देर शाम समापन हो गया। समापन समारोह में फैशन शो आकर्षण का केंद्र रहा। कारीगरों ने जो पोशाकें तैयार कीं, उन्हें फैशन शो में रैंप वॉक के जरिए प्रस्तुत किया गया। निफ्ट के विद्यार्थियों ने रैंप वॉक किया। प्रोजेक्ट इंचार्ज अखिलेंद्र प्रताप सोनकर ने बताया कि प्रशिक्षण में लखनऊ, गाजीपुर, सुल्तानपुर, वाराणसी, मुरादाबाद, मऊ, बिजनौर, रायबरेली, रामपुर के 40 खादी कारीगरों ने भाग लिया। इन्हें फैशन डिजाइन, सहायक उत्पाद विकास और विपणन की आधुनिक तकनीकों के बारे में बताया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 06, 2025, 11:50 IST
Lucknow: लखनऊ की चिकनकारी और बरेली की जरदोजी पसंद आई, निफ्ट में दो दिवसीय क्रॉफ्ट बाजार का शुभारंभ #SubahSamachar