लुधियाना के गांव नारंगवाल में नशा तस्कर दंपती के घर पर चला बुलडोजर
लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने बुधवार को थाना जोधां के गांव नारंगवाल में नशा तस्कर दंपती के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पंचायत की जमीन पर नाजायज कब्जा करके बनाई इमारत धवस्त कर दी। एसएसपी अंकुर गुप्ता की अगुवाई में डीएसपी दाखा वरिंदर सिंह खोसा, थाना जोधां के प्रभारी साहिबमीत सिंह, थाना सुधार के प्रभारी जसविंदर सिंह, चौकी छपार के प्रभारी गुरदीप सिंह और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नशा तस्कर बलवंत सिंह और कुलवीर कौर की नाजायज इमारत पर बुलडोजर चलाया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 07, 2025, 15:19 IST
लुधियाना के गांव नारंगवाल में नशा तस्कर दंपती के घर पर चला बुलडोजर #SubahSamachar