रुद्रपुर में मस्जिदों से उतारे लाउडस्पीकर, मेयर से नागरिकों की शिकायत पर पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
रुद्रपुर शहर में ध्वनि प्रदूषण रोकने और उच्च न्यायालय के आदेशों का सख्ती से पालन कराने के लिए नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। मेयर के सख्त रुख के बाद टीम ने शहर की विभिन्न मस्जिदों में निर्धारित डेसिबल से अधिक आवाज में बजाए जा रहे तीन लाउडस्पीकर उतरवा दिए। धार्मिक संस्थाओं को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में मानकों का उल्लंघन हुआ तो और भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पिछले कुछ समय से विभिन्न बस्तियों के नागरिकों की ओर से मेयर विकास शर्मा को शिकायतें मिल रही थीं कि कई धार्मिक स्थलों पर मानकों के विपरीत तेज आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जा रहा है। नागरिकों ने बताया कि शोर के कारण बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान हो रहा है। बुजुर्गों और गंभीर मरीजों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जनहित के इस संवेदनशील मामले का संज्ञान लेते हुए मेयर शर्मा ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा से वार्ता की और शहर में शांति व्यवस्था व मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त अभियान चलाने के लिए कहा। मेयर के हस्तक्षेप के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अधीनस्थों को हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों के तहत अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके बाद कोतवाली पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने खेड़ा स्थित चांद मस्जिद, सीरगोटिया मस्जिद और पहाड़गंज स्थित विभिन्न मस्जिदों में चेकिंग की। जांच के दौरान तीन जगह लाउडस्पीकर निर्धारित डेसिबल की सीमा से अधिक पाए गए जिस पर उन्हें तत्काल उतरवा दिया गया। इस दौरान एसएसआई अनिल जोशी, नगर निगम के जेई शिखर जोशी, जसवीर सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 21:04 IST
रुद्रपुर में मस्जिदों से उतारे लाउडस्पीकर, मेयर से नागरिकों की शिकायत पर पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई #SubahSamachar
