अंबाला: धान खरीद में कई कमियां, सांसद बोले-ट्रकों में जीपीएस तक नहीं लगाए
धान खरीद को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। शनिवार को लोकसभा सांसद वरुण चौधरी अंबाला सिटी और बराड़ा की अनाज मंडी में गए। यहां किसानों से बात कर उनकी समस्याएं जानीं। इसके बाद उन्होंने धान में नमी की स्थिति और उपयोग की जा रही मशीनाें की जानकारी दी। इस दौरान बराड़ा के किसानों ने बताया कि अनाज मंडी में धान पंजीकरण सत्यापन की धीमी गति के कारण गेट पास जारी नहीं हो पा रहे हैं। वहीं अंबाला सिटी में सांसद ने कहा कि धान खरीद में कई कमियां हैं। पहले खरीद नहीं हो रही थी, जब खरीद शुरू हुई तो पोर्टल पर फसल का सत्यापन धीमा है। भारत सरकार के निर्देशानुसार धान के ट्रकों में जीपीएस लगना था यह कार्य भी अभी तक पूरा नहीं हो सका है। नमी को लेकर भी दिक्कत आ रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 18:22 IST
अंबाला: धान खरीद में कई कमियां, सांसद बोले-ट्रकों में जीपीएस तक नहीं लगाए #SubahSamachar
