VIDEO : लखीमपुर खीरी में नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, गूंजे माता के जयकारे

मां दुर्गा की आराधना के पावन नवरात्र बृहस्पतिवार से शुरू हो गए। लखीमपुर खीरी में सुबह से ही माता के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। जय माता दी और या देवी सर्वभूतेषु के उच्चारण के साथ भक्तों ने देवी मां की आराधना की। फूल, लाल चूनर आदि सामग्री से मां की पूजा-अर्चना की। शहर के संकटा देवी मंदिर में सुबह पांच बजे से ही भक्तों की लाइन लग गई। पूजा-अर्चना का सिलसिला दोपहर बाद तक चलता रहा। जिला जेल में बंदियों ने भी नवरात्र व्रत रखा है। तीन मुस्लिम बंदी भी माता की आराधना कर रहे हैं। कस्बों और गांवों के दुर्गा मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2024, 11:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




VIDEO : लखीमपुर खीरी में नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, गूंजे माता के जयकारे #CityStates #LakhimpurKheri #SubahSamachar