कड़ाके की ठंड से ठिठुरा सरगुजा, जमी बर्फ की परत
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पिछले दो दिनों से जारी शीतलहर ने हाड़ कंपा देने वाली ठंड शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट क्षेत्र में न्यूनतम तापमान गिरकर 1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि शुक्रवार सुबह अंबिकापुर सहित पूरे जिले में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पहाड़ी इलाके मैनपाट में रात और सुबह के समय वनस्पतियों पर बर्फ जैसी परतें जमने लगी हैं। सुबह के वक्त घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता काफी कम हो गई, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लोग सुबह-सुबह काम पर निकलने में भी असहज महसूस कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 12:39 IST
कड़ाके की ठंड से ठिठुरा सरगुजा, जमी बर्फ की परत #SubahSamachar
