ललितपुर: अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति के परीक्षार्थियों से डीएम ने किया संवाद

भविष्य संवारने का जुनून लिए 323 छात्र-छात्राओं ने रविवार को दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय में अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा दी। परीक्षा में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संपन्न हुई। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा समय से एक घंटा पहले विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है। परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जिलाधिकारी सत्यप्रकाश ने परीक्षार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि कोई परीक्षा जीवन की अंतिम परीक्षा नहीं होती है, यदि आप निरंतर मेहनत करते हैं तो जीवन में अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं। जो लोग वर्तमान में सफलता के आयाम पर हैं और अपने प्रयास बंद कर देते है वह जिंदगी में अपना मुकाम नहीं पा सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 09:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ललितपुर: अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति के परीक्षार्थियों से डीएम ने किया संवाद #SubahSamachar