Kullu: तीन साल से सड़क बंद मामले में उपायुक्त के दरबार पहुंचे ग्रामीण

जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगती बाराहार पंचायत को जाने वाली सड़क तीन सालों से यातायात के लिए बंद पड़ी है। इसको लेकर पंचायत प्रधान परस राम की अध्यक्षता में क्षेत्र के लोग उपायुक्त कुल्लू से मिले और सड़क को बहल करने की मांग की। प्रधान ने बताया कि वर्ष 2023 में आपदा के दौरान सड़क जगह जगह क्षतिग्रस्त हुई है जिसमें हालांकि बड़ोगी नामक स्थान तक बस जा रही है लेकिन उससे आगे 8 से 10 किलोमीटर सड़क में वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। इस कारण लोगों के साथ साथ स्कूली बच्चों को भी पैदल ही सफर करना पड़ रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2025, 17:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Kullu: तीन साल से सड़क बंद मामले में उपायुक्त के दरबार पहुंचे ग्रामीण #SubahSamachar