Kullu: धर्मशाला में छात्रा की मौत मामले में एबीवीपी ने कुल्लू में किया प्रदर्शन
धर्मशाला कॉलेज में प्रताड़ना का शिकार हुई छात्रा की मौत मामले को लेकर एबीवीपी ने कुल्लू के ढालपुर चौक में प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार को घेरा और साथ में प्रशासन और पुलिस की लापरवाही को छात्रा की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। छात्र नेताओं ने कहा कि अगर पुलिस और प्रशासन ने गंभीरता से अपना काम किया होतो छात्रा आज हमारे बीच में जिंदा होगी। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि इस मामले में जो-जो दोषी है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए अन्यथा एबीवीपी आन्दोलन करने पर मजबूर होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 14:26 IST
Kullu: धर्मशाला में छात्रा की मौत मामले में एबीवीपी ने कुल्लू में किया प्रदर्शन #SubahSamachar
