सत्संग के बिना ज्ञान,वैराग्य व भक्ति की प्राप्ति नही हो सकती है:राजन शास्त्री
ब्लाक क्षेत्र के सेमरा बनकसिया में नौ दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ सोमवार की रात किया गया। वृंदावन धाम से पधारे कथा वाचक आचार्य राजन शास्त्री जी महराज ने पहले दिन ज्ञान वैराग्य भक्ति की कथा श्रवण कराया। महराज जी ने बताया बिना कथा सत्संग के ज्ञान वैराग्य भक्ति की प्राप्ति नही हो सकती है।आगे की कथा श्रवण कराते हुए राजन शास्त्री महाराज जी ने धुंधकारी गोकर्ण जी की अद्भुत कथा का भी श्रवण कराया।कथा के दौरान बताया की भागवत कथा श्रवण करने से घर के पितृदोष की शान्ति मिलती है एंव भागवत कथा की विधि के बारे मे कथा श्रवण कराया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 07, 2025, 15:35 IST
सत्संग के बिना ज्ञान,वैराग्य व भक्ति की प्राप्ति नही हो सकती है:राजन शास्त्री #SubahSamachar