VIDEO: 35 की उम्र में गठिया...16 से 17 की उम्र में घुटने खराब, आपके बच्चे भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां
खेलकूद से दूरी और मोबाइल-टीवी और लैपटॉप लेकर घंटों बैठे रहने से 16-17 की उम्र में ही घुटने खराब हो रहे हैं। मांसपेशियों के कमजोर होने से सूजन हो रही है। चलने पर दर्द होने लगता है। गर्दन की हड्डी भी बढ़ी मिल रही है। आगरा आर्थोपेडिक सोसाइटी ने 823 मरीजों के अध्ययन में यह पाया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 12:57 IST
VIDEO: 35 की उम्र में गठिया16 से 17 की उम्र में घुटने खराब, आपके बच्चे भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां #SubahSamachar