VIDEO : सिरमौर के ग्राम कोटड़ी व्यास में तीसरी बार नजर आया किंग कोबरा
जनपद सिरमौर के ग्राम कोटड़ी व्यास में तीसरी बार किंग कोबरा नजर आया। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर वन टीम व स्नेक मैन के नाम से जाने वाले भूपिंद्र सिंह की टीम ने किंग कोबरा का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है। हैरानी की बात ये है कि तीसरी बार वही दस फुट लंबा किंग कोबरा क्षेत्र में वापिस आ गया। बता दें कि विगत सप्ताह ही पांवटा क्षेत्र के ब्यास गांव में किंग कोबरा नजर आया था। जिसके बाद आरओ सिंबलवाड़ा सुरेंद्र शर्मा की टीम ने रैस्क्यू कर करीब तीन किलोमीटर दूर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया था। फिर, मंगलवार को फिर से ब्यास गांव में किंग कोबरा नजर आने की सूचना मिली। आरओ की टीम ने मौके पर जाकर रैस्क्यू किया। किंग कोबरा करीब दस फुट को जंगल में उचित दूरी पर छोड़ दिया गया। अब फिर तीसरे बार मंगलवार को ग्रामीणों से सूचना मिली। जिसके बाद आरओ सुरेंद्र सिंह की टीम मौके पर रवाना हुई। लेकिन, वन टीम के पहुंचने से पहले की स्नेक मैन के नाम से पहचाने जाने वाले पांवटा के भूपेंद्र सिंह ने किंग कोबरा का रेस्क्यू कर लिया। वन टीम ने किंग कोबरा को जंगल में छोडऩे के साथ ही लोगों को भी जागरुक किया। साथ की जिस स्थल पर अधिकतर किंग कोबरा देखा गया है, उन स्थलों पर रात्रि के समय प्लड लाईट व्यवस्था की जाएगी। वन्य जीव विशेषज्ञों का मानना है कि मार्च माह तक किंग कोबरा का प्रजनन काल रहता है। इसलिए नजर आने पर रैस्क्यू कर 8 किलोमीटर से ज्यादा दूर नहीं छोड़ा जा सकता है। प्रदेश में अब तक पांवटा क्षेत्र में 8वीं बार किंग कोबरा के होने के मामले आए हैं। जबकि रैस्क्यू के पूरे प्रदेश में इसी क्षेत्र में तीसरा मामला रहा है। किंग कोबरा अधिकतर पतझड़ वाले साल या चौड़े पत्ते वाले वनों के आसपास ज्यादातर रहता है। सिरमौर मे गिरिनगर के जंगलोट, धारटीधार के मालगी मार्ग तथा ब्यास में उपस्थिति पाई गई है। सबसे अलग बात ये है कि किंग कोबरा का 95 फीसदी शिकार अन्य प्रजाति के सांप रहते है। डीएफओ पांवटा साहिब एश्वर्य राज ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सूचना पर वन टीम व सहयोगी भूपिंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। वन विभागीय टीम ने किंग कोबरा को दूर जंगल मे छोड़ दिया है। वन टीम ने स्थानीय ग्रामीणों से अपील की है कि जंगली जीव नजर आने पर वन विभाग को सूचना दे। किंग कोबरा नजर आने पर दूर ही रहें। इसको भगाने य मारने समेत छेड़छाड़ के प्रयास नहीं करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 19:30 IST
सिरमौर के ग्राम कोटड़ी व्यास में तीसरी बार नजर आया किंग कोबरा #SubahSamachar