मौनी अमावस्या के अवसर पर खिचड़ी सहभोज का हुआ आयोजन

भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के सहदेइया स्थित श्रीराम-जानकी गुरुकुलम में रविवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया। अवधेश पाठक के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में हियुवा के पूर्व संगठन महामंत्री संजय मिश्र व भनवापुर मंडल उपाध्यक्ष अशोक पाण्डेय जी मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।इस दौरान श्रीराम-जानकी गुरुकुलम के संस्थापक आचार्य बृजेश पाठक ने कहा कि हिंदू समाज में वर्ण व्यवस्था थी मगर जाति व्यवस्था नहीं थी,सभी एक दूसरे के पूरक थे कोई किसी का शोषण नहीं था। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में राजनीति के कारण जातिवाद अपने चरम पर है,इस लिए हिंदू धर्मांतरण जैसी गतिविधियां बढ़ गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 15:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मौनी अमावस्या के अवसर पर खिचड़ी सहभोज का हुआ आयोजन #SubahSamachar