शामली जनपद में आईसीएससी बोर्ड के 10वीं में कार्तिक बंसल और 12वीं में अवनी शर्मा बने जिला टॉपर
सीआईएससीई का हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जारी हुआ। शामली के सेंट फ्रांसिस स्कूल के कार्तिक बंसल ने हाईस्कूल में और इंटर में अवनी शर्मा ने जिला टॉप किया। रिजल्ट देख छात्र-छात्राएं उत्साहित नजर आए। मेधावी रिजल्ट का पता लगते ही स्कूल में मिठाई लेकर पहुंचने लगे। शिक्षकों और प्रधानाचार्य को मिठाई खिलाकर वाहवाही बटोरी। शिक्षकों ने भी टॉपर्स को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बुधवार दोपहर के समय परीक्षा परिणाम जारी किया गया। इस बोर्ड से शामली में केवल सेंट फ्रांसिस स्कूल ही संचालित है। इसमें हाईस्कूल में शामली के कार्तिक बंसल 98.8 प्रतिशत के साथ जिला टॉपर बने। दूसरे स्थान पर रिद्धि मित्तल ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर और अभिनव सैनी ने 97.4 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में शामली के साकेत कॉलोनी अवनी शर्मा ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर वंश भारद्वाज ने 94.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। तीसरे स्थान पर जिया ने 94.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। रिजल्ट आते ही टॉपर्स को सूचना दी गई। छात्र-छात्रा परिजनों के साथ मिठाई लेकर स्कूल पहुंचना शुरू हो गए। सभी टॉपर्स को शिक्षकों और स्कूल प्रधानाचार्य फादर जोश थकेल ने सभी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें ऐसे ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 13:04 IST
शामली जनपद में आईसीएससी बोर्ड के 10वीं में कार्तिक बंसल और 12वीं में अवनी शर्मा बने जिला टॉपर #SubahSamachar