कानपुर: वेल्डिंग दुकान में घुसे दो संदिग्ध कैमरे में कैद, मशीनें चोरी

महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल कस्बे में बीती रात चोरों ने वेल्डिंग की दुकान को निशाना बनाया। दुकान मालिक गौरव साहू ने बताया कि दुकान सोनी इलेक्ट्रिक वर्क्स नाम से है। बीती रात दुकान से वेल्डिंग मशीन और लोहे की काटने वाली मशीन चोरी हो गई है। घटना रात करीब दो बजे की है। पीड़ित ने बताया कि काम खत्म कर सोने चले गए थे कुछ देर बाद खटपट की आवाज सुनकर जागे देखा तो दुकान से मशीनें गायब थी। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दो चोर साफ दिखाई दे रहे हैं जो केबल काटकर मशीनें उठाकर ले जाते नजर आए। पीड़ित ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी।महाराजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। महाराजपुर पुलिस ने बताया कि फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 19:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर: वेल्डिंग दुकान में घुसे दो संदिग्ध कैमरे में कैद, मशीनें चोरी #SubahSamachar