कानपुर: महाराजपुर-नरवल थानों में समाधान दिवस का आयोजन
महाराजपुर थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार और नरवल थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पाल की अगुवाई में शनिवार को समाधान दिवस आयोजित हुआ। महाराजपुर में दस शिकायतें दर्ज हुईं जिनमें दो का मौके पर निस्तारण किया गया जबकि नरवल में एक शिकायत मिली जिसका तत्काल निस्तारण हुआ। सिकठिया गांव निवासी राजकुमार ने आरोप लगाया कि उनके भाई खरीदी गई जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं विरोध करने पर मारपीट की नौबत आती है। मथुराखेड़ा निवासी जयपाल सिंह ने बताया कि सलेमपुर गांव के संजय आदि लोग उनकी छह बिस्वा जमीन पर कब्जा किए हुए हैं। नरवल में राजस्व से जुड़ी शिकायत पर पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर निस्तारण किया। थाना प्रभारी राजेश कुमार और अखिलेश पाल ने कहा कि बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान अतिरिक्त प्रभारी सुनील वर्मा, एसआई प्रवीन कुमार,अनुज मान,दिग्विजय सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 20:22 IST
कानपुर: महाराजपुर-नरवल थानों में समाधान दिवस का आयोजन #SubahSamachar
