कानपुर: पुलिस ने प्रतिबंधित नीम का पेड़ काटते चार को पकड़ा, मामला दर्ज

महाराजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने हरे नीम के पेड़ काटने के आरोप में चार लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया। सुंदर नगर इलाके में सड़क किनारे प्रतिबंधित नीम की लकड़ी काटकर पिकअप वाहन में लादने की सूचना मुखबिर से मिली थी। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दबिश देकर चार व्यक्तियों को पकड़ा है। घटनास्थल पर एक हरा नीम का पेड़ कटा हुआ मिला जिसकी बोटे और टहनियां वहीं बिखरी पड़ी थीं। पास ही खड़ी गाड़ी में लकड़ी लदी हुई मिली तथा पुलिस ने मौके से लकड़ी काटने में इस्तेमाल की गई तीन पेट्रोल चालित मशीनें भी बरामद कीं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुकेश, विकास, रमेश उर्फ लल्लू और पंकज के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान वे कोई अनुमति पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाए। महाराजपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। उन्होंने कहा कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि प्रतिबंधित पेड़ों की अवैध कटाई पर रोक लग सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 19:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर: पुलिस ने प्रतिबंधित नीम का पेड़ काटते चार को पकड़ा, मामला दर्ज #SubahSamachar