कानपुर: पुलिस ने पकड़े 13 जुआरी, 2.30 लाख नकद, 10 मोबाइल और कार बरामद हुई

नरवल थाना क्षेत्र के पाली इलाके में मंगलवार देर रात पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर 13 जुआरियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से 2.30 लाख नकद, 10 मोबाइल और कार बरामद हुई। नरवल इंस्पेक्टर अखिलेश पाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में बड़ी पाली निवासी जगरूप, खाड़ेपुर के आनंद सिंह, बर्रा विश्वबैंक के ललित त्रिवेदी, महाराजपुर के सराय गांव के अफसार, पाली के बच्चा सिंह, चकेरी के गोविंद वर्मा, तुसौरा गांव का पप्पू सिंह उर्फ तेज सिंह, बर्रा का अभिनव, पूरनपुर के राजेश सिंह, बारादरी के लाल सिंह, सनिगवां के सोनू राजपूत, योगेंद्र विहार के अनिल वर्मा और गुजैनी के छोटू शुक्ला शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 19:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर: पुलिस ने पकड़े 13 जुआरी, 2.30 लाख नकद, 10 मोबाइल और कार बरामद हुई #SubahSamachar